नई दिल्ली, जनवरी 24 -- US bribery case: अरबपति गौतम अडानी के वकील ने 23 जनवरी को अमेरिकी अदालत में अपनी पहली दलील पेश की है। यह दलील अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा दर्ज रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के मामले में पेश की गई है। बता दें कि नवंबर 2024 में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने भारतीय अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर मामला दर्ज किया था। इसके 14 महीने बाद अब पहली बार अडानी समूह की ओर से सक्रियता दिखाई गई है। यह मामला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग गौतम अडानी और सागर अडानी को डायरेक्ट समन भेजने की तैयारी कर रहा है।वैश्विक कानूनी फर्म ने की अपील मिंट द्वारा समीक्षा की गई याचिका से पता चला है कि वैश्विक कानूनी फर्म सुलिवन एंड क्रॉमवेल एलएलपी ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडा...