नई दिल्ली, जून 26 -- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल-ईरान युद्ध की समाप्ति के बाद बृहस्पतिवार को अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया और दावा किया कि उनके देश ने इजरायल पर जीत हासिल की है। इजरायली सेना की तेहरान पर बमबारी के बाद 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान खामेनेई ने एक गुप्त स्थान पर शरण ले रखी थी। गुरुवार को अपने संबोधन में खामेनेई ने तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बारे में बात करते हुए कहा कि अमेरिकी हमलों से हमारे परमाणु ठिकानों को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हो सका है लेकिन हमने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर उसके मुंह पर तमाचा जड़ा है। युद्धविराम के बाद अपने पहले वीडियो संदेश में खामेनेई ने कहा कि उनके देश ने अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है और इजरायल पर विजय हासिल की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष...