नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारत, रूस और चीन को नजदीक आता देख एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुन्नस खाकर अजीबोगरीब पोस्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके कुछ साथियों ने मानो भारत को निशाना बनाकर रोज कुछ न कुछ बयानबाजी करने की जिम्मेदारी ले ली है। अब ट्रंप सरकार के बड़े मंत्री ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार को कहा है कि भारत या तो अमेरिका का साथ दे, या फिर उसे 50 फीसदी टैरिफ देना ही होगा। उन्होंने यह दावा भी किया है कि भारत बहुत जल्द बातचीत के तैयार हो जाएगा और माफी भी मांगेगा। रूसी तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना करते हुए लुटनिक ने कहा कि यूक्रेन जंग शुरू होने से पहले भारत रूस से दो प्रतिशत से भी कम तेल खरीदता था और अब भारत 40 फीसदी तेल रूस से खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा, "वे ऐसा इस...