नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारतीय वायसेना ने अपने पुराने लड़ाकू विमान मिग-21 को आज यानी 26 सितंबर को रिटायर कर दिया। करीब 6 दशक तक भारत की वायु सीमा की रक्षा करने वाला यह विमान अब इतिहास का हिस्सा होगा। इस खास मौके पर कांग्रेस ने इस लड़ाकू विमान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पूर्व रक्षा मंत्री वी के मेनन को याद किया। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि 1962 में जब इस विमान को सोवियत से खरीदने की बारी आई थी तो अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम पश्चिमी देश भारत के ऊपर दबाव डाल रहे थे लेकिन तत्कालीन पीएम नेहरू और उनके साथी मेनन अपने फैसले पर अडिग रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, "मिग-21 लड़ाकू विमान आज सेवामुक्त हो गया। 22 अगस्त, 1962 को भारत और सोवियत संघ ने मिग-2...