नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- UPSSSC PET 2025 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए अब निर्णायक घड़ी आ गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की बहुचर्चित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 इस बार 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर राज्यभर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि ग्रुप B और ग्रुप C नौकरियों के लिए PET पास करना जरूरी शर्त है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में परीक्षा के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यदि इन परिस्थितियों में कहीं चूक होती है तो आपका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।UPSSSC PET 2025 : अपनी परीक्षा की शिफ्ट का रखें ध्यानपहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकदूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से श...