नई दिल्ली, जून 15 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET यानी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसकी आखिरी तारीख 17 जून 2025 तय की गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कम से कम हाई स्कूल (10वीं) पास होना जरूरी है।17 जून तक करें आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 185 रुपये, एससी/एसटी के लिए 95 रुपये, और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये रखा गया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 17 जून ही है, जबकि फॉर्म में स...