विशेष संवाददाता, अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ भर्तियों के लिए लिखित व टाइपिंग परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा नवंबर लेकर फरवरी 2026 तक कराई जाएगी। इसके मुताबिक करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से कार्यक्रम जारी किया गया। वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 9 नवंबर को 10 से 12 बजे तक होगी। नक्शानवीस व मानचित्रक के लिए 16 नवंबर को परीक्षा होगी। यूपीएसएसएससी आशुलिपिक की लिखित परीक्षा भी 16 नवंबर को दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक होगी। कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा 22 नवंबर को होगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर ग्रेड तीन के 5370 पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा 23 नवंबर से 17 दि...