नई दिल्ली, जनवरी 22 -- upsssc lekhpal recruitment 2026: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बहुप्रतीक्षित लेखपाल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती राज्य के राजस्व प्रशासन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, क्योंकि लेखपाल ग्रामीण स्तर पर प्रशासन और आम जनता के बीच पहली कड़ी होता है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में रखी गई है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता, सुविधा और तेज़ प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।upsssc lekhpal recruitment 2026 : लेखपाल की भूमिका क्यों है अहम? लेखपा...