नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (EO/AO) परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक रूप से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। यूपीएससी द्वारा जारी यह परिणाम PDF फॉर्मेट में घोषित किया गया है, जिसमें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के माध्यम से यह जान सकते हैं कि वे अगले चरण के लिए चयनित हुए हैं या नहीं।कब हुई थी EPFO EO/AO परीक्षा? यूपीएससी ईपीएफओ EO/AO परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 156 पदों पर भर्ती की जा...