नई दिल्ली, जून 16 -- UPSC CSE DAF I 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा का आयोजन कराता है। अगर आप भी यूपीएससी मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए DAF-I फॉर्म भरना बहुत जरूरी है। इस वर्ष 14161 छात्रों ने यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है। यूपीएससी मेंस परीक्षा 2025 का आयोजन 22 अगस्त 2025 से किया जाएगा। यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2025 के लिए DAF-I फॉर्म 16 जून 2025 से 25 जून 2025 तक भरें जाएंगे। DAF-I फॉर्म क्या है, इसे कहां और कैसे भरना है, ये इतना जरूरी क्यों हैं? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।DAF फॉर्म क्यों है इतना जरूरी? डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) में उम्मीदवारों की व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस, सेवाओं और कैडर की सभी जानकरी शा...