नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- UPSC CSE Reserve List: झारखंड में देवघर जिले के सारठ प्रखंड के छोटे से गांव बस्की से निकलकर प्रतीक पदमेश उर्फ छोटू ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया। प्रतीक ने प्रारंभिक शिक्षा मधुपुर के एक निजी स्कूल से शुरू की एवं वर्तमान में दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सफलता प्राप्त किया। उनके पिता प्रो. युगल किशोर राय राज धनवार महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं, जबकि माता इंदुला देवी बस्की के सरकारी विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी है। प्रतीक को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा परिवार से ही मिला है, उनकी दोनों बहने भी पढ़ाई में अव्वल रही है। बड़ी बहन नीट में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस कर रही है, जबकि छोटी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद ...