नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा है कि भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की आयु सीमा या उन्हें मिलने वाले अवसरों की संख्या निर्धारित करने के लिए कटऑफ तिथि में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि अटेम्प्ट की संख्या को लेकर कई विचार हैं। कुछ का कहना है कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए। कुछ का कहना है कि इसे कम किया जाना चाहिए। हमारे समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, न ही हमारे पास ऐसा कोई विचार है।डिजिलॉकर से लिए जाएंगे डॉक्यूमेंट, कोचिंग जरूरी नहीं उन्होंने कहा कि आयोग अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए डिजिलॉकर के माध्यम से प्रमाण पत्र लेने की योजना बना रहा है। उन्होंने भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा की। कुमार ने कहा, 'कोचि...