नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा-1 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए यह एक बड़ा दिन है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की है। इस लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 535 उम्मीदवारों को अगले चरण यानी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।नतीजों का लेखा जोखा: पुरुषों का दबदबा, महिलाओं ने भी गाड़े झंडे इस बार के नतीजों में कुल 535 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, जिनमें 473 पुरुष और 62 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार अब रक्षा अकादमियों के 2026 से शुरू होने वाले विभिन्न कोर्सेज के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इनमें भारतीय सैन्य अकाद...