नई दिल्ली, अगस्त 21 -- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 22 अगस्त से सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा (CSE Mains) आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी और रोजाना दो शिफ्टों में होगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी वहीं दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना जरूरी है। आइए इस बारे जानते हैं... परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अपना एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड जरूर लाना होगा। बिना इन दस्तावेजों के एंट्री नहीं मिलेगी। यूपीएससी ने साफ कहा है कि एडमिट कार्ड को फाइनल रिजल्ट आने तक सुरक्षित रखना होगा। भारी बारिश और ट्रैफिक जाम को देखते हुए आयोग ने उम्मीदवारों को कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर प...