नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- राजधानी दिल्ली इन दिनों भयंकर प्रदूषण की मार झेल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर पलूशन को लेकर नित-नई जंग देखने को मिल रही हैं। इस बार अक्षत श्रीवास्तव नामक यूजर ने दिल्ली के प्रदूषण पर हमलावर होते हुए एक्स पर लिखा- मेरी पत्नी को यूपीएससी में 8वीं रैंक मिली थी। वह ग्रुप- A अधिकारी है, लेकिन उसने दिल्ली के प्रदूषण के चलते अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले विदेश में बस चुके पूर्व आईएएस अफसर ने दिल्ली के प्रदूषण पर हमला बोला था।प्रदूषण और बच्चे की वजह से छोड़ी नौकरी अक्षत ने लिखा- मेरी पत्नी इंडियन इकॉनोमिक सर्विस में ग्रुप-A अधिकारी है। उसने यूपीएससी में 8वीं रैंक हांसिल की थी। वह अपने करियर के ज्यादातर हिस्से में दिल्ली में ही रहती थी। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए और हमारे छोटे बच्चे की वजह से, उसने नौकरी...