नई दिल्ली, जून 19 -- upsc pratibha setu scheme : सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंचकर भी चयन से चूकने वालों के लिए अब दरवाजे बंद नहीं होंगे। जी हां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक नई पहल- प्रतिभा सेतु शुरू की है, जिसके जरिए काबिल लेकिन अंतिम सूची से बाहर रह गए उम्मीदवारों को सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। योजना का उद्देश्य यूपीएससी परीक्षाओं में अंतिम चयन सूची से महज कुछ अंकों से बाहर रह गए प्रतिभावान उम्मीदवारों को दूसरी जिंदगी देना है। इससे न सिर्फ उम्मीदवारों को फायदा होगा, बल्कि देश की सरकार और निजी कंपनियों को भी हुनरमंद और प्रशिक्षित युवा मिल सकेंगे।क्या है प्रतिभा सेतु? गौर करने वाली बात यह है कि प्रतिभा सेतु को पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (पीडीएस) कहा जाता था। यह एक डिजिटल मंच है जो उन उम्मीदवा...