मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 2 -- UPSC IES Topper Success story : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से बुधवार को घोषित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अंतिम परिणाम में संगमनगरी की मेधावी छात्रा ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस सेवा के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खास बात यह है कि ऊर्जा को यह सफलता उसके पहले प्रयास में ही मिली है। इसी साल उसने राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या- पीआरएसयू ) राज्य विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की है। ऊर्जा ने स्कूली शिक्षा सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की है। 2014 में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 2016 में 97.5 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ऊर्जा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लिया। 20...