नई दिल्ली, जनवरी 9 -- UPPSC LT Grade Exam 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। लंबे समय से जिस परीक्षा का इंतजार था, उसकी तारीख, पाली, परीक्षा केंद्र और नियम अब पूरी तरह स्पष्ट हो चुके हैं। आयोग के मुताबिक एलटी ग्रेड की प्रारंभिक परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बार माघ मेले की वजह से प्रयागराज में कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। आइए जानते हैं परीक्षा को लेकर 5 बड़ी बातें। 26 जिलों में होगी एलटी ग्रेड परीक्षा एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुल 26 जिलों में कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सख्त नियम लागू रहे...