नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- UPPSC LT Grade Teacher Exam: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन आज गोरखपुर शहर में बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है।छह केंद्रों पर हो रही है परीक्षा गोरखपुर प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए शहर के छह प्रमुख शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया है। इनमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU), मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय (MMMUT), दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, महात्मा गांधी पीजी कॉलेज, डीवीएन पीजी कॉलेज और सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज शामिल हैं। जिला प्रशासन की देखरे...