नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- UPPSC AE Mains Exam 2025: प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 609 पदों पर भर्ती के लिए प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को मुख्य परीक्षा शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पहले दिन सुबह 9:30 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से पांच बजे की दो पालियों में सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा हुई।कैसा रहा एग्जाम- अभ्यर्थियों की मानें तो इंजीनियरिंग विषय के प्रश्न तो सरल और औसत थे लेकिन सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई। हिंदी में शुद्ध वर्तनी, अलंकार, विलोम, संधि-विच्छेद और तत्सम रूप जैसे प्रश्न पढ़कर इंजीनियरिंग के छात्र चकरा गए। सामान्य अध्ययन में मिलान वाले प्रश्न हल करने में भी कठिनाई हुई। वैसे कुछ प्रश्न बहुत ही सरल भी थे। सोमवार को मेकैनिकल, विद्युत ...