कार्यालय संवाददाता, अगस्त 20 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव (एपीओ) भर्ती-2010 के हिन्दी आशुलेखन टेस्ट में पांच से आठ प्रतिशत गलती करने वालों को भी पास कर दिया गया। दो अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिनके दूसरे कम्प्यूटर प्रमाण पत्र नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्धारित अवधि बीतने के बाद स्वीकार किए गए। इस भर्ती में अनियमितता को लेकर सीबीआई ने लोक सेवा आयोग के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। सीबीआई ने इन्हें जो नोटिस जारी किया है, उसके खिलाफ इन तीनों कर्मियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है। इस याचिका में इनकी ओर से सीबीआई की ओर से जारी वह पत्र भी लगाया गया है, जिसमें इस भर्ती में हुई अनियमितताओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समित...