नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अगर आप भी लेनदेन करने के लिए ज्यादातर UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। UPI से जुड़े घोटालों पर लगाम लगाने के लिए सरकार एक नई योजना बना सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्राप्तकर्ता द्वारा शुरू किए गए पर्सन-टू-पर्सन (P2P) डिजिटल पेमेंट, जिन्हें 'पुल' ट्रांजैक्शन भी कहा जाता है, को बंद कर रहा है। मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि NPCI ने बैंकों और फिनटेक कंपनियों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। ईटी ने अपनी रिपोर्ट में इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि P2P पुल ट्रांजैक्शन यूपीआई एक्टिविटी का केवल 3% है, जिससे एनपीसीआई के लिए इस सुवि...