प्रमुख संवाददाता, जनवरी 25 -- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले बारिश की वजह से नमी बढ़ने और बादलों की ओट में बढ़ा पारा नीचे आने लगा है। आसमान साफ होते ही पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने मैदानी इलाकों में कनकनी बढ़ा दी है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों में सुबह और रात की ठंड काफी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दोनों संभाग के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है। 27 जनवरी को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और 28 जनवरी के संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 27 जनवरी को पश्चिमी संभाग में कहीं-क...