नई दिल्ली, जनवरी 26 -- उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस की गुनगुनी धूप के बाद अब मौसम फिर से करवट लेने वाला है। एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 27 और 28 जनवरी को पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मंगलवार सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा का दौर शुरू होगा। इस दौरान कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और वज्रपात व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। वहीं, मंगलवार शाम तक यह विक्षोभ प्रदेश के मध्यवर्ती हिस्सों (लखनऊ मंडल) तक पहुंचेगा और बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में झमाझम बारिश होगी।तापमान में उतार-चढ़ाव का खेल मौसम विभाग के ...