लखनऊ, जून 6 -- यूपी में राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून से पहले हुई छिटपुट बारिश ने भीषण गर्मी से काफी राहत दी थी। लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि मौसम फिर बदलने वाला है और अब गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार अब तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश का यह दौर तो खत्म हो गया है और अब कुछ दिनों के लिए गर्म पछुआ हवाएं फिर से गर्मी बढ़ाएंगी। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों के कई इलाकों में पिछले हफ्ते तेज हवाएं चलीं और हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई थी। लेकिन अब तापमान फिर बढ़ रबहा है और गर्मी भी बढ़ेगी। इसी के साथ लू का भी एहसास हो सकता है। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट ज...