नई दिल्ली, अगस्त 14 -- UP Rain: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुसार, गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। बारिश की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहा हवा के निम्न दबाव का क्षेत्र है। इसके साथ ही, हिमालय की तलहटी से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण भी बारिश को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार की शाम को भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी हुआ। इसके कुछ देर बाद ही लखनऊ,कानपुर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हुई। लखनऊ में रात 10 बजे के आसपास ज्यादातर इलाकों में...