लखनऊ, मई 31 -- यूपी में धूप की तल्खी पिछले एक सप्ताह में शुक्रवार को सबसे ज्यादा रही। तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा में दिन के समय नमी कम रहने से तपिश ज्यादा महसूस हुई। शाम को काले घने बादल आसमान में घिर आए। कई इलाकों में तेज बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी आंधी और बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। आंधी-बारिश से मौसम में हल्का बदलाव होगा और तेज हवाएं गर्मी कम करेंगी। हालांकि, तापमान में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार सतही स्तर पर निचले क्षोभमंडल में नमी की अधिकता वाली पुरवा का जोर है। एक दिन पहले आए पश्चिमी विक्षोभ की मध्य क्षोभमंडल में पुरवा के साथ प्रतिक्रया हुई। नतीजतन एक मजबूत चक्रवाती हवा की परिस्थिति बन गई। इसी प्रतिक्रिया की वजह से लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा ...