नई दिल्ली, जून 11 -- प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से यूपी के ज्यादातर शहर तपे। झांसी, उरई और आगरा में हीट वेव की स्थिति रही। कानपुर, प्रयागराज और बांदा में भी तापमान 44 डिग्री के पार रहा। वहीं, लखनऊ समेत 31 शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर रहा। लखनऊ में तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल इस तपाने वाली गर्मी से अगले 24 घंटों में राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज भी यूपी के 17 जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बुधवार की दोपहर के बाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलना शुरू होगा। पूर्वी हिस्से में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसका असर मध्य यूपी तक भी आएगा। पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी और तेज हवा की वजह से आसमान साफ है। ऐसे में धूप की किरणे बिना ...