लखनऊ, जुलाई 8 -- अलीगढ़ में सोमवार को रिकॉर्ड 304 एमएम बारिश दर्ज की गई। जो कि 2015 के बाद से अब तक जुलाई माह में एक दिन पड़ने वाली सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले 2016 में एक दिन में 272 व 2018 में 287 एमएम सबसे ज्यादा बारिश पड़ी थी। गर्म हवाओं व सूरज की तपिश से तपने वाले जून के महीने ने इस बार जमकर भिगोया। वहीं जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही बदरा जमकर बरसे हैं। एक जुलाई से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो तेज बरसात हो रही थी। तड़के करीब चार बजे से हुई बरसात नौ बजे तक होती रही। इस बरसात ने शहर को जहां जलमग्न किया तो लोगों को उमसभी गर्मी से भी काफी हद तक राहत दी। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश जिले की कोल तहसील क्षेत्र में हुई। वहीं सबसे कम बारिश इगलास तहसील क्षेत्र में दर्ज की गई। कोल तहसील में अधिकत...