लखनऊ, जनवरी 9 -- UP Weather: बीती देर रात से सुबह तक प्रदेश के 20 शहर बेहद घने कोहरे में सिमट गए। सुबह मथुरा में तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले गिरने से मौसम और सर्द हो गया। अलीगढ़ में रात का पारा 3.4 डिग्री तक नीचे आ गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो जाने से फिलहाल दो दिन भीषण सर्दी से थोड़ी राहत रहेगी। आईएमडी लखनऊ के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और उससे सेटे पंजाब के ऊपर मध्य क्षोभमंडल पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से हरियाणा के ऊपर वायुमंडल पर चक्रवाती स्थिति बन गई। इसके प्रभाव से पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ी तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इस वायुमंडलीय अस्थिरता से कोहरे की परत छंटने लगी है। साथ ही तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इससे प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर शीत दिवस की स्थिति खत्म हो गई।...