लखनऊ, दिसम्बर 16 -- मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। एक्सप्रेस-वे, हाइवे समेत खुले स्थानों पर दृश्यता शून्य तक हो सकती है। हालांकि तापमान में थोड़े ही बदलाव के संकेत हैं। तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भी घना कोहरा रहेगा। बुधवार को मध्यम स्तर का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। जबकि 17 से 21 दिसंबर तक तड़के आसमान में धुंध छाएगी। दोपहर को अच्छी धूप निकलने का अनुमान है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम होकर 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह भी पढ़ें- कुहासा बना काल; यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं 4 बसों और कारों में आग लगीबेअसर रही धूप घने कोहरे के कारण सोमवार को भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। दिन ...