नई दिल्ली, जून 6 -- UP Top News Today 6 June 2025: यूपी के मऊ में माफिया रमेश सिंह काका ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। यह माफिया आईआर गैंग 212 गैंग का सरगना बताया जाता है। फर्जी सिम मामले में अदालत ने रमेश सिंह काका को 4 साल की कठोर जेल की सजा सुनाई। इसके साथ ही अर्थदंड भी लिया। सजा के एलान के बाद माफिया रमेश सिंह काका को जेल भेज दिया गया। बता दें कि दो दिन पहले ही उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी किया गया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। उधर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण एक्सीडेंट हो गया है। वहां कार लदा एक ट्रेलर अज्ञात वाहन से टकरा गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजबालिग दुल्हन को नाबालिग बता रुकवा दी शादी! फंस गए अधिकारी; 7 के खिलाफ होग...