लखनऊ, जनवरी 24 -- UP Top News Today 24 January 2026: वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में ही मंत्री ओपी राजभर को चोर कह दिया। अलीगढ़ जिले में पिछले साल 993 बेटियों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती व इश्क में डूबकर घर छोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उन्हें बरामद तो कर लिया, मगर लंबी काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिवार की अहमियत समझ आई।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजजैसे इनके नेता चोर..., योगी के मंत्री अनिल राजभर का ओपी राजभर पर मंच से ही तीखा हमला वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में ही मंत्री ओपी राजभर को चोर कह दिया। इसके बाद सुभासपा के एक नेता ...