नई दिल्ली, जनवरी 15 -- UP School Holidays: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पवित्र माघ मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। संगम नगरी में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। ताजा आदेश के अनुसार, प्रयागराज के सभी माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल 20 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह फैसला मुख्य रूप से मेले के दौरान होने वाली यातायात की समस्याओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।प्रशासन का आदेश और छुट्टियों का कारण प्रयागराज के जिलाधिकारी (DM) द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान शहर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। विशेष रूप से मकर संक्रांति के स्नान पर्व के ब...