नई दिल्ली, जनवरी 21 -- RTE UP Admission 2026-27: उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह के परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 'शिक्षा का अधिकार' (RTE) अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इस नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को मुफ्त में एडमिशन दिया जाता है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इस साल भी आवेदन की प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ मिल सके।आवेदन का पूरा शेड्यूल RTE यूपी एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन से चार चरणों में पूरी की जाएगी। पहला चरण 2 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण 21 फरवरी से 7 मार्च तक और त...