नई दिल्ली, अगस्त 23 -- UP Rains, Weather Update 23 August: देशभर में मॉनसून के दूसरे फेज में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 23, 24, 25 और फिर 29 अगस्त को चार दिन बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। बिहार और ओडिशा में भी आज बहुत भारी बरसात होगी। वहीं, गुजरात में 29 अगस्त तक और दक्षिणी राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने वाली है। 23 और 24 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 23 अगस्त को उत्तरी गुजरात में भी कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो झारखंड में 23 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होगी। पश्चिमी मध...