नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- UP Weather 29 October, UP Rain, Cyclone Montha Updates: दिवाली का त्योहार जा चुका है और अब ठंड दस्तक देने को तैयार है। उत्तर भारत में तापमान में कमी आने लगी है। इस बीच, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 30-31 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, चक्रवाती तूफान मोंथा की बात करें तो अब वह कमजोर होकर एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है, जिससे ओडिशा, बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को राहत मिली है। यह तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे तेलंगाना के ऊपर केंद्रित है। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना है। इन सबकी वजह से 29 अक्टूबर को तेलंगाना में अलग अलग गहों पर भारी बारिश, 29 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, विदर्भ, मराठवाड़ा, 30 और 31 अक्टूबर को बिह...