लखनऊ, अक्टूबर 6 -- यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल भी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 50 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बारिश की वजह से कई जिलों में सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, 7 अक्टूबर यानि कल मेघगर्जन के साथ वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी। प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद,रामपुर, संभल, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर,उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अयोध्या, चित्...