लखनऊ, सितम्बर 9 -- यूपी में मॉनसून बरकरार है। मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर से ट्रफ लाइव उत्तर भारत यानि यूपी की ओर आएगी। जिसे तराई के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही भारी बारिश से नदियां विकराल रूप ले सकती हैं। वहीं, गंगा और यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कानपुर, हरदोई, आगरा समेत कई जिलों के हालात खराब हैं। सितंबर के पहले हफ्ते के बाद अक्सर मॉनसून की धारा कमजोर पड़ने लगी है। लेकिन इस बार मॉनसून जल्दी वापसी के मूड में नहीं है।मौजूदा समय में अवदाब की स्थिति बनी हुई है। यानि इस स्थान पर मानसूनी हवाएं पूरी तरह केंद्रित हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल मानसून कमजोर पड़ता नहीं दिख रहा है। उधर, लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग ने 56 जिलों के लिए में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कई ...