नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर तेवर दिखा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग ने 17 सितम्बर को भी पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है। लखनऊ और आसपास के बारे में अनुमान जताया गया है कि यहां बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा। इस दौरान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कह...