नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Rain Alert, Cold Alert, Weather Update 22 January: उत्तर भारत में मौसम में बदलाव आने वाला है। यूपी के पश्चिमी इलाके में कल यानी कि 23 जनवरी को बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। ऐसे में ठंड कुछ समय के लिए बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है। इसी दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक और तेज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 26-28 जनवरी तक उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है।अन्य राज्यों का क्या हाल? मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में काफी...