नई दिल्ली, अगस्त 23 -- यूपी में मौसम करवटें ले रहा है। कहीं बारिश तो कहीं धूप हो रही है। हालांकि अगले दो दिन कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 अगस्त को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होगी। इसके बाद 29 अगस्त को बदरा के बरसने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र लखनऊ के मुताबिक मानसून द्रोणी के अपने सामान्य स्थित की ओर वापस आने और अन्य अनुकूल सिनॉप्सिट एव भूभौतिकीय दबाव के कारण प्रदेश में 3 से 4 दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ 24 और 26 अगस्त तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसके बाद 26 अगस्त से बारिश में कमी आएगी।इन जिलों में भारी बारिश मौसम विभाग ने 24 अगस्त यानि रविवार को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ...