नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- उत्तर प्रदेश में धूप और बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ समेत कई जिलों में बीते कुछ दिन बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो 2 अक्टूबर दशहरे को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।इन जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में कई जिलों के लिए बारिश ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली /अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा की संभावना है।इ...