नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- UP Police Constable Vacancy 2025 Notification OUT : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस कांस्टबेल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12वीं पास उम्मीदवार www.upprpb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस में कांस्टेबल व जेल वार्डर के 32679 पदों पर भर्ती निकाली गई है। कांस्टेबल के साथ साथ जेल वार्डर की भर्ती भी आई हैं। रिक्तियों में कांस्टेबल पुलिस के 10469, पीएसी कांस्टेबल के 15131, महिला पीएसी के 2282, एसएसएफ के 1341, घुड़सवार 71, जेल वार्डर पुरुष के 3279 और जेल वार्डर महिला के 106 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी upprpb.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक- 31/12/2025 से 30/01/2026 तक कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा उत्तर प्रद...