नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती होना लाखों युवाओं का सपना होता है। इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं। यूपी पुलिस की वर्दी पहनने की चाहत रखने वालों को बता दें कि पुलिस कांस्टेबल के 22605 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर माह में स्टार्ट की जा सकती है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी अभी से इस भर्ती के लिए तैयारियां स्टार्ट कर सकते हैं। यूपी पुलिस की वर्दी पहनने के लिए परीक्षा को पास करना जरूरी है। पेपर में जनरल नॉलेज से जुड़े की सवाल आते हैं। ऐसे में आज हम पिछले साल यानी 2024 की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में दिए 2 अहम सवालों के जवाब लेकर आए हैं, जो राजधानी से जुड़े हुए हैं। इन सवालों और जवाबों से अभ्यर्थियों को तैयारी करने में मदद मिल सकती है।2 सवाल कौन-कौन से हैं? 1. क्रोएशिया की राजधानी कहां...