संवाददाता, दिसम्बर 31 -- UP Panchayat Election 2026: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावे-आपत्तियों के दौर के अंतिम दिन मंगलवार तक गोरखपुर में 35 हजार से अधिक मतदाता बढ़ाने के आवेदन प्राप्त हो गए। अंतिम दिन नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन के अधिक आवेदन प्राप्त हुए। यही कारण है कि कुछ मतदाता अंतिम मतदाता सूची में बढ़ेंगे। मंगलवार देर रात तक निर्वाचन विभाग में शत प्रतिशत आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सके थे। हालांकि, अनन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बावजूद भी नए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने का अवसर प्राप्त होगा। गोरखपुर के 20 ब्लॉकों में 36, 850 नए मतदाता बनाने के आवेदन प्राप्त हुए, जबकि अंतिम दिन 19241 आवेदन जमा किए गए। इसी प्रकार 1792 आवेदन नाम काटने के प्राप्त हुए हैं, वहीं 6157 आवेदन संशोधन के प्राप्त हुए हैं। आवेदनों पत्रों की जांच के...