नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- UP NEET UG Counselling 2025 : उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए अहम दिन आ गया है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DMET), उत्तर प्रदेश आज 15 सितंबर 2025 को UP NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर उपलब्ध होगी।UP NEET UG Counselling 2025 : कौन देख सकता है यह लिस्ट? जिन छात्रों ने UP NEET UG काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 में रजिस्ट्रेशन किया था और डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए थे, वही इस मेरिट लिस्ट को चेक कर पाएंगे। लिस्ट में उन छात्रों के नाम और विवरण होंगे जिन्हें काउंसलिंग की अगली स्टेप यानी चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा।UP NEET UG Counselling 2025 : राउंड में इन तारीखों का रखें ध...