प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 10 -- गंगा-यमुना का जलस्तर स्थिर होने से प्रयागराज में हजारों परिवारों को फौरी राहत मिली है। गंगा-यमुना का जलस्तर अगले एक-दो दिन में बढ़ने के आसार हैं, जिससे गंगा-यमुना का जलस्तर लाल निशान (84.73 मीटर) पार कर सकता है। गंगा-यमुना का जलस्तर स्थिर होने के बीच केंद्रीय जल आयोग ने दोनों के लाल निशान पार करने की चेतावनी जारी की है। टोंस का जलस्तर बढ़ने के चलते छतनाग के आगे गंगा का प्रवाह बाधित हो रहा है। ऐसे में बैराज से दो दिन में छोड़ा गया पौने नौ लाख क्यूसेक पानी पहुंचेगा तो यहां गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ाएगा। इसके बाद मथुरा और आगरा में यमुना का बढ़ा पानी भी प्रयागराज आएगा। इससे भी यहां जलस्तर बढ़ने का खतरा और बढ़ेगा। यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में फिर सुस्त पड़ा मानसून, बादल छाए रहेंगे पर होगी नहीं बारिशआगरा में ...