नई दिल्ली, जून 16 -- UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी करने की सुविधा नहीं दी गई है। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर चेक किया जा सकेगा। परीक्षा परिणाम को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 17 जून को अपलोड किया जाएगा। आपको बता दें कि 16 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने की घोषणा की थी, फिलहाल रिजल्ट अब 17 जून को अपलोड किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट अपलोड होने पर आप इस लिंक पर क्लिक कर आप स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे यूपी बीएड जेईई रिजल्ट लिंक काउंसलिंग का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा। आपको बचा दें कि जून में परीक्षा का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि लगात...