नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- यूपी की योगी सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा ने कफ सिरप पर चर्चा की मांग की और वेल में चले आए। स्पीकर सतीश महाना ने चेतावनी देकर सभी को समझाया और प्रश्नकाल शुरू हुआ। इसी दौरान सीएम योगी के जवाब से असंतुष्ट होकर सपा ने वाकआउट भी किया। दरअसल कफ सिरप पर ही पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कह दिया कि देश के अंदर दो नमूने हैं। एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब कोई महत्वपूर्ण चर्चा होती है तो वह देश छोड़कर भाग जाते हैं। यही आपके बबुआ के साथ भी हो रहा होगा। वह भी देश से इंग्लैंड के सैर सपाटे पर जाएंगे और आप चिल्लाते रहेंगे। योगी ने भले किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सपा नेताओं ने इसी पर हंगा...